Mamata Banerjee Vs Suvendu Adhikari on Kashmir: जम्मू-कश्मीर पर बंगाल की सियासत (Bengal politics) गर्म हो गई है। सीएम ममता बनर्जी ने प्रदेश के लोगों से कश्मीर जाने का आह्वान किया। इससे भड़के बीजेपी नेता और विधानसभा नेताप्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रदेश के लोगों से जम्मू-कश्मीर की जगह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जाने की अपील की।

‘भगवंत मान जैसे लोग केजरीवाल के जूतों की…,’ पंजाब सीएम ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो बीजेपी हुई आगबबूला, केजरीवाल को लेकर भी कही बड़ी बात

दरअसल जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah Visit Bengal) पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कोलकाता में नबान्न पहुंचकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के बाद पुंछ और राजौरी में मदद के लिए टीम भेजने पर ममता बनर्जी का आभार जताया और उन्हें जम्मू कश्मीर आने का न्योता दिया।

महाराष्ट्र में वामपंथी विचारधाराओं पर कसेगा शिकंजा; पास हुआ विवादित ‘लोक सुरक्षा विधेयक’, विपक्ष ने उठाए सवाल तो सीएम फडणवीस ने बताई पूरी बात

बंगाल मुख्यमंत्री ने उमर अब्दुल्ला का न्योता स्वीकार करते हुए शारदीय नवरात्रि के बाद जम्मू-कश्मीर आने की बात कही। ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा और जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पश्चिम बंगाल के लोगों से कश्मीर जाने का आह्वान किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों से भी कश्मीर घूमने जाने का आह्वान किया और कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। ममता बनर्जी ने अपने आपको कश्मीर का फैन बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार और उमर अब्दुल्ला सिक्योरिटी देंगे। उन्होंने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी जम्मू कश्मीर में शूटिंग करने के लिए जाने, कश्मीर कलाकारों से दुर्गा पूजा और गणतंत्र दिवस समारोह में पश्चिम बंगाल आने का आह्वान किया।

ट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम… लगाया 35% टैक्स, जानें कब से होगा लागू

कोई भी बंगाल का हिंदू कश्मीर नहीं जाएगाः शुभेंदु अधिकारी

सीएम ममता की के आव्हान पर विधानसभा में विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शुभेंदु अधिकारी की भी प्रतिक्रिया आई है। भड़के शुभेंदु अधिकारी ने दो टूक कहा कि कोई बंगाली, कश्मीर नहीं जाएगा। जहां मुस्लिमों की आबादी अधिक है, वहां कोई भी बंगाल का हिंदू नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में कोलकाता के लोगों को भी मारा गया। शुभेंदु ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल के लोगों से कहा है कि कश्मीर मत जाओ, क्योंकि वहां मुसलमान आबादी ज्यादा है।

राम मंदिर की प्रतिकृति, मधुबनी पेंटिंग और सरयू जल वाला कलश..विदेशी मेहमानों को PM मोदी ने दिया ख़ास गिफ्ट, जानें कौन खरीदता है ये उपहार

कश्मीर में हमारे लोगों को चुन-चुनकर मारा गया

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में हमारे लोगों को चुन-चुनकर मारा है। आप हिमाचल प्रदेश जाइए, उत्तराखंड जाइए, लेकिन कश्मीर मत जाइए।

अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m