Rajat Patidar: रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में बल्ले से कहर बरपाते दिखेंगे, क्योंकि वो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बंगाल के खिलाफ शानदार शतक लगाया.

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. 18वें सीजन से पहले भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. आरसीबी का हीरो इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचाए हुए है. इस खिलाड़ी ने 5 जनवरी को बंगाल टीम के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार जीत दिलाई. उन्होंने शतक ठोका और टीम के लिए हीरो बने. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तूफानी बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं, जो इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं. फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार इसी फॉर्म को आगे लेकर आरसीबी के लिए बल्ले से कमाल करेंगे.

दरअसल, 5 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें रजत पाटीदार ने नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को 22 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दिला दी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में ग्रुप ई के अंतिम राउंड में खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए बंगाल ने 50 ओवरों मं 6 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एमपी ने 46.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

 मध्यप्रदेश की जीत के हीरो रजत पाटीदार ने इस मुकाबले में 137 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 132 रन बनाए. शुभम शर्मा (99 रन) के साथ पाटीदार ने शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई.

शानदार फॉर्म में रजत पाटीदार

31 साल के रजत पाटीदार इस समय शानदार फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में उन्होंने बिहार के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में भी पाटीदार का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.

SMAT 2024 में पाटीदार का प्रदर्शन कैसा था?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पाटीदार ने मध्यप्रदेश की कप्तानी करते हुए 60+ की औसत और 180+ के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे. यह टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन थे. उनकी कप्तानी में मध्यप्रदेश फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई से 5 विकेट से हार गई.

रजत पाटीदार का आईपीएल करियर

 रजत पाटीदार को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए  11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. यह राशि मध्य प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा है. पिछले कुछ सीजन इस बैटर ने आरसीबी के लिए कमाल की बैटिंग की. अब तक खेले गए आईपीएल के 27 मैचों में वो 34.74 की औसत से 799 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H