कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है। कहा- मध्यप्रदेश में बंगाली समाज ज्यादा सुरक्षित है। बंगाल में ही बंगाली समाज ही सुरक्षित नहीं है। देश का नेतृत्व करने वाला बंगाल आज मुसीबत में है। अब बंगाल में बदलाव की आवश्यकता है। सारे देश को बंगाल के साथ खड़े होने की जरूरत है। आने वाला अप्रैल बंगाल में बदलाव मांग रहा है। बदलाव के लिए आप सबके सहयोग की जरूरत है।

सुभाषचंद्र बोस के नेतृव को सर्वोच्च स्थान दिया

कहा- पीएम मोदी ने भारत की आजादी में सुभाषचंद्र बोस के नेतृव को सर्वोच्च स्थान दिया है। कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी ने सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति लगाकर आजादी में उनकी बलिदान को याद किया। बंगाली भाषा को क्लासिकल स्टेटस का दर्जा पीएम मोदी ने दिया है।

मां भारती की सेवा में एमपी का लाल शहीदः जम्मू कश्मीर के डोडा में ग्वालियर के शैलेंद्र वीरगति प्राप्त,

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा दिया

दुर्गा पूजा इंटेजिबल कल्चर हेरिटेज को यूनेस्को से स्थापित कराने का काम पीएम मोदी ने किया। शांति निकेतन को यूनेस्को में वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में स्थापित कराने का काम किया है। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जब भारत का विभाजन कर रहे थे तो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उनकी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m