पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाषा को लेकर सियासत गरमा गई है. मुंबई में बंगाली मजदूर की हत्या और ओडिशा में दूसरे मजदूर पर बांग्ला बोलने के कारण हमला व पैसे छीनने का आरोप है. तृणमूल कांग्रेस ने इसे भाषा आधारित उत्पीड़न बताया, जबकि भाजपा ने आरोपों को खारिज किया. मुंबई में काम करने के दौरान रिंटू की एक स्थानीय युवक से कहासुनी हो गई थी. युवक ने रिंटू शेख के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया. रिंटू गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. उसे जल्दी से लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह करीब सात महीने पहले राजमिस्त्री का काम करने मुंबई गया था. शनिवार सुबह अचानक मुंबई से रिंटू शेख के घर बुरी खबर पहुंची.
मृतक युवक की मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा खाना खाने बैठा था. उसने उसे पीछे से मारा. उन्होंने सुबह हमें फोन करके बताया. मैंने सुना है कि पुलिस ने उसे मारने वाले को पकड़ लिया है. मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए. मैं चाहती हूं कि उसे मारने वाले को फांसी दी जाए.
आरोप है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले एक मजदूर की मुंबई में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मरने वाले का नाम रिंटू शेख है. मृत युवक का घर मुर्शिदाबाद के रानीतला थाने के अमदहरा इलाके में है.
दूसरी तरफ, ओडिशा में बंगाल के एक मजदूर की पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित मजदूर का नाम राजा अली है. उसका घर हुगली के गोघाट में है. आरोप है कि उसकी कमाई के 50 हजार रुपये छीन लिए गए. गोघाट का यह युवक डर के मारे रातों-रात राज्य छोड़कर भाग गया. तब से परिवार वाले दहशत में हैं. मजदूर के बीमार पिता अपने बेटे पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताते हुए रो पड़े. राजा ने कहा कि उन्होंने मुझे पीटा और 50 हजार रुपये छीन लिए. फिर उन्होंने मुझसे जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया. शेख मोइनुद्दीन ने कहा कि उनके बेटे की कमाई से परिवार का गुजारा चलता था. अब उन लोगों का क्या होगा. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी 22 जनवरी को हुगली आ रहे हैं. परिवार के लोग उनसे मिलकर अपनी लाचार हालत बताना चाहते हैं.
परिवार ने बताया कि गोघाट की भादुर पंचायत के बीरमपुर गांव का रहने वाला राजा अली करीब आठ महीने पहले ओडिशा के कटक में राजमिस्त्री का काम करने गया था. आरोप है कि बांग्ला बोलने पर उसे पहले भी धमकाया गया था. तब से वह लगभग छिपकर काम कर रहा था. जिस घर में वह किराए पर रहता था, उसका मालिक परेशानी से बचने के लिए बाहर से दरवाजा बंद कर देता था. आरोप है कि बुधवार को 10-12 लोग ताला तोड़कर घर में घुस आए. राजा अली के गांव में करीब 170 परिवार रहते हैं. उनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों में काम करते हैं. इस घटना के बाद सभी घबराए हुए हैं. इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गयी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


