Bengaluru Child Murder in Cuttack: कटक. कर्नाटक की एक स्पेशल पुलिस टीम ने बेंगलुरु में अपने पड़ोसी की छह साल की बेटी की हत्या के आरोपी यूसुफ मीर (35) को कटक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. अपराध के बाद फरार हुए मीर को शुक्रवार को बेंगलुरु वापस लाया गया. पुलिस ने इसके लिए स्थानीय अदालत से ट्रांजिट वारंट हासिल किया. सीधी ट्रेन नहीं मिलने के कारण टीम उसे हैदराबाद के रास्ते बेंगलुरु लेकर गई.

Also Read This: ओडिशा में बढ़ता प्रदूषण बना बड़ी चुनौती, धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र-राज्य से मांगा तुरंत एक्शन

Bengaluru Child Murder in Cuttack
Bengaluru Child Murder in Cuttack

Also Read This: ओडिशा : वाहन मालिकों को बड़ी राहत, 1 अप्रैल तक टोल गेट पर प्रदूषण जुर्माने को माफ

यह सनसनीखेज घटना सोमवार को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में हुई थी. आरोप है कि मीर ने अपने पड़ोसी इंजामुल शेख की बेटी शनाज खातून की हत्या कर दी. दोनों परिवार पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी थे. वे एक ही बस्ती में रहते थे और कबाड़ बीनने का काम करते थे.

जांच में सामने आया है कि पानी लाने, साझा जगहों के इस्तेमाल और कबाड़ रखने को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस के अनुसार, पेशे को लेकर आपसी प्रतिस्पर्धा भी तनाव की एक बड़ी वजह थी.

Also Read This: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: ओडिशा में बेटियों की शादी करनी होगी और आसान, उत्कलिका देगी साड़ी से लेकर गहनों तक पूरा तोहफा

हत्या के बाद मीर ट्रेन से अपने गृह राज्य भागने की कोशिश कर रहा था. खुफिया जानकारी के आधार पर व्हाइटफील्ड पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी. बुधवार को जब उसकी ट्रेन कटक रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का कहना है कि मीर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस आगे की पूछताछ और इस जघन्य अपराध की पूरी कड़ी समझने के लिए उसकी कस्टडी की मांग करेगी.

Also Read This: PUC नियम पर नवीन पटनायक ने माझी सरकार पर साधा निशाना, कहा- “बिना तैयारी जनता को किया परेशान”