Sports News. बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) ने भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान का तिलिस्म तोड़ते हुए इंडियन सुपर लीग (ISL) में उसके खिलाफ जीत का स्वाद चखा. रविवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरु एफसी ने मोहन बागान पर 2-1 से हराकर सत्र में लगातार 5वीं जीत दर्ज की. विजेता टीम के लिए जावी हर्नांडेज ने 78वें और रॉय कृष्णा ने 90+1वें मिनट में 1-1 गोल किए जबकि मोहन बागान की ओर से 90+3वें मिनट में एकमात्र गोल देखने को मिला.
पहले हाफ में बेंगलुरु एफसी के लिए मोहन बागान की मजबूत रक्षापंक्ति और चौकन्ने गोलकीपर को भेदने में कामयाबी नहीं मिली. दोनों टीमों की ओर से खिलाड़ियों को दिए जा रहे पास के साथ मैदान पर मौजूद दर्शकों की धड़कने तेज होती रही. इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास गोल करने का मौका था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और पहला हाफ गोलरहित छूटा.
दूसरे हाफ में बेंगलुरु एफसी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए गेंद पर अपनी पकड़ बनाई. इसका फायदा उसे मैच के 78वें मिनट में मिला जब एनआर सिंह के असिस्ट पर मिडफील्डर हर्नांडेज ने गेंद को मोहन बागान के गोल पोस्ट की जाली से उलझा दिया. इस गोल के साथ बेंगलुरु एफसी के समर्थकों में उत्साह भर गया. 5 मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान भारतीय मूल के फिजी के स्ट्राइकर रॉय ने 90+1वें मिनट में एकल प्रयास से गोल कर स्कोर को दोगुना कर दिया. हालांकि 90+3वें मिनट में दिमित्री पेट्राटोस ने बेहतरीन गोल करके मोहन बागान की हार के अंतर को कम किया.
बेंगलुरु एफसी की 17 मैचों में यह 8वीं जीत है जिससे वह 25 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है. टीम ने 8 मैचों में हार और एक में ड्रॉ खेला है. अंक तालिका की शीर्ष-8 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी. वहीं, एटीके मोहन बागान की टीम 16 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 3 ड्रॉ से 27 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक