Bengaluru Food Delivery Boy Murder Video: बेंगलुरु में कपल ने फूड डिलीवरी बॉय को कार से कुचल कर हत्या कर दी। घटना जेपी नगर इलाके में 25 अक्टूबर की है। फूड डिलीवरी एजेंट की बाइक कपल के कार से टकराई थी। इसका बदला लेने के लिए कपल ने 2 किमी पीछा कर फूड डिलीवरी बॉय की कार को पीछे से जारदार टक्कर मार दी। घटना में डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पर लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज केरल और उसकी पत्नी आरती जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। फूड डिलीवरी एजेंट दर्शन ने स्कूटी से टक्कर मारकर मनोज कुमार की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने दर्शन को कार से टक्कर मार दी। शुरुआत में पुलिस ने इसे हिट एंड रन माना, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि मनोज ने जानबूझकर स्कूटी को टक्कर मारी। जांच के बाद मामला हत्या में बदल दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 9 बजे दर्शन की स्कूटी मनोज की कार से हल्के से टकराई, जिससे कार का शीशा टूट गया। दर्शन ने माफी मांगी और आगे बढ़ गया। लेकिन मनोज गुस्से में आ गया। उसने यू-टर्न लेकर करीब दो किलोमीटर तक स्कूटी का पीछा किया और जेपी नगर के पास दर्शन को पीछे से टक्कर मार दी।

दर्शन और उसके साथी वरुण सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दर्शन को मृत घोषित किया गया। वरुण को मामूली चोट आई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मनोज और आरती मास्क पहनकर वापस मौके पर आए और कार के टूटे हिस्से उठाकर ले गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m