फिरोज अहमद/दरभंगा। राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने साफ शब्दों में कहा है कि चुनावी माहौल में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस जारी की जा रही है और जल्द ही मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।

तीन गुना अंतर से जीत का दावा

विनय चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा से उनकी जीत तय है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे पिछले चुनाव से तीन गुना अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उनके अनुसार, एनडीए गठबंधन के पक्ष में जनता का अपार समर्थन है और इसी से घबराकर महागठबंधन के कुछ स्वार्थी तत्व झूठी बातें फैला रहे हैं।

केंद्रीय विद्यालय पर झूठा प्रचार

चौधरी ने बताया कि कुछ लोग उनके खिलाफ यह अफवाह फैला रहे हैं कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय को हायाघाट शिफ्ट करवा दिया। उन्होंने इस पर कड़ा जवाब देते हुए कहा मैं चुनौती देता हूं कि जो लोग यह दुष्प्रचार कर रहे हैं, वे सबूत लेकर सामने आएं कि कौन-सा केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ और उसे कहां स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि यह महज झूठा प्रचार है जो मतदाताओं को गुमराह करने के लिए फैलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य केंद्र पर भी फैलाई जा रही गलत जानकारी

विनय चौधरी ने स्पष्ट किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा को चोरी करने का आरोप भी पूरी तरह निराधार है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र को सरकार ने उत्क्रमित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में परिवर्तित किया है, जिसके लिए करीब 8 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है और निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।

50 लाख का मानहानि दावा और चेतावनी

उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ वे 50 लाख रुपये का मानहानि का मुकदमा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और संचालकों को चेतावनी दी कि वे बिना पुष्टि किए गलत समाचार प्रसारित न करें। उन्होंने कहा सस्ती लोकप्रियता और व्यूज़ के लिए झूठ फैलाने वालों को अब कानून का सामना करना पड़ेगा।