Benjamin Netanyahu Health Deteriorated: गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह से युद्ध के बीच इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत बिगड़ गई है। इजराइली प्रधानमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने यारीव लेविन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया है।
Year Ender 2024: साल 2024 की ये 10 बड़ी घटनाएं, जिसे दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी
दरअसल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (75 साल) प्रोस्टेट (prostate surgery) की समस्या से जूझ रहे थे। उसकी सर्जरी कराने के लिए रविवार को अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों के मुताबिक नेतन्याहू के यूरिन ट्रैक में इंफेक्शन हो गया था, जिस वजह से उनके प्रोस्टेट में दिक्कत आ गई थी।
ताजा अपडेट के मुताबिक इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रोस्टेट की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। इस बात की जानकारी इजरायली PMO ने दी है। नेतन्याहू सर्जरी के बाद होश में आ गए हैं और वो अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि, कुछ दिनों तक वो रिकवरी अस्पताल में डॉक्टर की देख रेख में रहेंगे। इस बीच जब तक नेतन्याहू अस्पताल में रहेंगे तब तक उनके करीबी सहयोगी यारीव लेविन, जो उनकी सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री भी हैं, वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे।
आतंकवाद पर महाएक्शन: साल 2024 में भारतीय सेना ने मार गिराए 75 आतंकी, इनमें 60 फीसदी पाकिस्तानी
एक साल के भीतर दूसरी बड़ी सर्जरी
बीते एक साल के अंदर नेतन्याहू की ये दूसरी सर्जरी है. इसके पहले मार्च महीने में नेतन्याहू की हर्निया की सर्जरी की गई थी। इसके साथ ही डॉक्टरों की सलाह के बाद उनके शरीर में पेसमेकर भी लगाया गया था। नेतन्याहू ने सामान्य एनेस्थीसिया के तहत हर्निया की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान भी इजरायल के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री यारिव लेविन ने अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। जुलाई 2023 में, नेतन्याहू को डिहाइड्रेशन का अनुभव करने के ठीक एक सप्ताह बाद एरिथमिया से पीड़ित होने के बाद पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकी हमले के बाद से इजरायल कई मोर्चों पर संघर्ष में उलझा हुआ है। गाजा में फिलिस्तीनी समूह और लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ रहा है। वहीं सीरिया में भी 24 साल से सत्ता पर काबिज बरश अल असद सरकार के तख्तापलट के बाद दाखिल हुई है। इजरायल सीरिया आतंकवादियों की तरफ से होने वाले हमले के खिलाफ लगातार हमला कर रहा है। साथ ही ईरान के साथ भी उसकी गहमागहमी जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक