तेल अवीव। इजरायल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर नफ्ताली बेनेट ने रविवार को पद की शपथ ली. उन्होंने करीबन 12 साल तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू का स्थान लिया है.
इजरायल चुनाव में किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है, जिसकी वजह से सालों से उठापटक मची हुई है. लिकुड पार्टी के अन्य पार्टियों से ज्यादा मत हासिल करने की वजह से नेतान्याहू को प्रधानमंत्री बनते आ रहे थे. लेकिन इस बार समीकरण बदल गया और आठ विपक्षी दलों के गठबंधन के नेता के तौर पर दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट के हाथों में है.
रविवार देर रात नई सरकार के पक्ष में 60 मत पड़े, वहीं विरोध में 59 सांसदों ने वोट किया. इस हार के साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया. नई सरकार में 27 मंत्री हैं, जिनमें से सात महिलाएं हैं. नई सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के दलों ने गठबंधन किया है. इनमें दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय की एक पार्टी भी है.