टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। आरंग विकासखंड में शासकीय स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़कर ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आकर नेटवर्क मार्केटिंग एजेंट बनकर कार्य कर रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग सहित एजेंट बने शिक्षकों में हड़कंप मच गया था।
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने बीते 24 नवंबर को ”शिक्षक नहीं एजेंट: स्कूलों में पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग एजेंट बने शिक्षक, बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़…” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद आरंग विकासखंड के शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को आरंग विकासखंड के समस्त संकुल प्रभारी प्राचार्य, प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त और एजेंट बनकर कार्य कर रहे शिक्षकों की जानकारी मांगी है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली। मामला बेहद गंभीर है, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़े शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों की जानकारी मंगाई जा रही है। जानकारी आने के बाद इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें