Berger Paints Q1 Results: बर्जर पेंट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 353.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 0.23% की मामूली कमी आई है. Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 354.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
कंपनी के परिचालन से समेकित राजस्व की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 3,091 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 2.03% की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 3,030 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को राजस्व कहा जाता है.
बर्जर पेंट्स लिमिटेड की कुल आय में 2.77% की वृद्धि हुई
अप्रैल-जून तिमाही में बर्जर पेंट्स लिमिटेड की कुल आय साल-दर-साल 2.77% बढ़कर 3,127 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,043 करोड़ रुपये थी. वहीं, इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 2,671 करोड़ रुपये रहा.
बर्जर पेंट्स के शेयर में 2.65% की तेजी
बर्जर पेंट्स का शेयर शुक्रवार 9 अगस्त को 2.65% (13.75 रुपये) की तेजी के साथ 531.90 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने 1 महीने में 3.51% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने में इसमें 3.99%, एक साल में 8.63% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 11.92% की गिरावट आई है. बर्जर पेंट्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62.01 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक