बरहामपुर : चोरी की योजना विफल होने पर मंगलवार देर रात यहां कुछ बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। घटना बरहामपुर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के गौड़ा साही में हुई। दंपत्ति की पहचान सतीश कुमार सुबुद्धि और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। सतीश पेशे से सुनार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 3 बजे कुछ बदमाश सतीश के घर की छत पर चढ़ गए और घर में घुसने के लिए लोहे की ग्रिल काट दी। हालांकि, उनकी गतिविधियों के शोर से दंपत्ति परेशान हो गए, जो उस समय सो रहे थे। इससे उनकी चोरी की योजना विफल हो गई।
सतीश ने बदमाशों पर चिल्लाया, जिसके बाद बदमाशों ने सतीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सतीश की पत्नी ने भी बदमाशों पर चिल्लाया और उनका विरोध किया। बदमाशों ने सतीश की पत्नी पर हमला करने से पहले मौके से फरार हो गए।

सतीश और उनकी पत्नी को बाद में बचा लिया गया और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में बड़ा बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- 13 साल बाद बेटे ने घर की दहलीज पर रखा कदम, परिवार ने कहा- वनवास हुआ खत्म, ये है पूरा मामला
- …तो UP में ऐसे आएगा रामराज्य! मुस्लिम युवक के साथ अभद्रता, जबरदस्ती लगवाए जय श्रीराम के नारे, फिर…