बरहामपुर : चोरी की योजना विफल होने पर मंगलवार देर रात यहां कुछ बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। घटना बरहामपुर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के गौड़ा साही में हुई। दंपत्ति की पहचान सतीश कुमार सुबुद्धि और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। सतीश पेशे से सुनार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 3 बजे कुछ बदमाश सतीश के घर की छत पर चढ़ गए और घर में घुसने के लिए लोहे की ग्रिल काट दी। हालांकि, उनकी गतिविधियों के शोर से दंपत्ति परेशान हो गए, जो उस समय सो रहे थे। इससे उनकी चोरी की योजना विफल हो गई।
सतीश ने बदमाशों पर चिल्लाया, जिसके बाद बदमाशों ने सतीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सतीश की पत्नी ने भी बदमाशों पर चिल्लाया और उनका विरोध किया। बदमाशों ने सतीश की पत्नी पर हमला करने से पहले मौके से फरार हो गए।

सतीश और उनकी पत्नी को बाद में बचा लिया गया और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में बड़ा बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
- CG News : इंटरकास्ट मैरिज करने पर रिटायर्ड अफसर के परिवार को समाज से किया बहिष्कृत, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
- नकली ग्राहक ने की असली चोरी: पार किए 4 लाख 30 हजार के सोने के टॉप्स, किसी को नहीं लगी भनक
- अयोध्या में पहली बार शिखर पर ध्वज फहराएंगे PM मोदी, CM योगी की निगरानी में होगा भव्य कार्यक्रम, 6 हजार विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
- अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, दो निजी अस्पतालों के आयुष्मान पंजीयन सस्पेंड
- धान खरीदी को लेकर सरकार सख्त : 4 अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर, धान खरीदी के दौरान काम से मना करने पर कार्रवाई
