बेरला, बेमेतरा। बेरला मामले में रेप पीड़िता लापता हो गई है. आरोप पुलिस पर है कि उसने पीड़िता को गायब करा दिया. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि पुलिस रेप पीड़िता के आरोपियों को बचाने में जुटी है. जिसके चलते उसे गायब करा दिया गया है. भूपेश बघेल का आरोप है कि आरोपियों के साथ पुलिस की मिलीभगत है. दो आरोपियों को थाने से ही छोड़ा गया है.
बेरला में पुलिस के रवैये को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. लगातार हो रही घटना से बेरला में दहशत है. आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब बिक रहा है.
इस दौरान प्रदर्शन कर रही कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एएसपी गायत्री सिंह को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि आपके एसपी और आईजी को बोल दीजिएगा कि ज्यादा घमंड ना करें. उन्हें भी देख लेंगे. उन्होंने कहा कि कलेक्टर इस मामले में न्यायिक जांच का आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं.