Best Aloo Paratha Near Me: प्रियंका अग्रवाल गुप्ता. जब हम घर से दूर काम या पढ़ाई के लिए बाहर आते हैं, और रोज रोज मेस या टिफिन का खाना खाते हैं,  कभी कभी घर की और माँ के हाथों के खाने की बहुत याद आती है. हम उनके हाथों के स्वाद को बहुत मिस करते हैं. तो आप भी यदि ऐसे ही अपने मां के हाथ के गर्मा गर्म आलू के पराठे मिस करते हैं तो Raipur Famous Street Food में आज हम आपको एक ऐसी जगह लेकर आए हैं जहां की आंटी आपको इतने प्यार से पराठे बनाकर खिलाएंगी की आपको एकदम माँ के हाथों वाला स्वाद मिल जाएगा.

 सुबह-सुबह बैचलर लोगों को अक्सर आफिस, कॉलेज जाते समय देर होती है और वो कुछ भी काम चलाऊ खाकर निकल जाते हैं. और अगर आपके साथ भी रोजाना ऐसा ही होता है तो आप हफ्ते में 2 बार तो यहां आ ही सकते हैं. पंजाबी तड़का नामक इस स्टाल में बहुत ही प्यार कपल गरमा गरम पराठे खिलाता है. तो चलिए हम भी देखते हैं यहां के पराठे कैसे हैं.

दही, छोले, अचार, चटनी के साथ पराठे

कहते हैं न कि अगर आप अच्छा गोभी, आलू, पनीर का पराठा खाना चाहते हैं तो आपको किसी पंजाबी के यहां पराठा जरूर खाना चाहिए, क्योंकि इनके हाथो का स्वाद ही अलग होता है. इस स्टाल में गर्म गर्म आलू के पराठों के साथ छोले की सब्जी, दही, पुदीने की चटनी और घर का बना मिर्ची का अचार सर्व होता है. और यकीन मानिए इन सभी के साथ पराठे का स्वाद बहुत ही लाजवाब लगता है.

एक पराठे में भर जाए पेट

वैसे तो पराठे आपको कई जगह मिल जाएंगे पर इस स्टाल के पराठों की बात ही अलग है. ये पराठे बहुत ज्यादा मोटे मोटे नही हैं. और साइज में इतने बड़े हैं कि एक व्यक्ति का पेट आराम से भर जाएगा. और पराठें में आलू की फिलिंग भी बहुत अच्छी क्वांटिटी में डाली जाती है. और इस एक प्लेट पराठे की कीमत 80 रुपय है.

ठंडी लस्सी का भी लें स्वाद

चूंकि रायपुर में हल्की गर्मी की शुरवात हो चुकी है, और इसी के चलते हैं यहां स्टॉल में ठंडी लस्सी भी मिल रही हैम तो आप अगर पराठों के साथ स्वादिष्ट लस्सी पीना चाहते हैं तो वो भी ले सकते हैं. लस्सी की कीमत 20 रुपय, 30 रुपय और 50 रुपय है.

Address- ” पंजाबी तड़का” एन आई टी रायपुर के बाजू

Time- सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

https://www.instagram.com/p/C3umKD6Ns3R/