Honeymoon Destinations: हनीमून पर जाने से पहले सबसे बड़ी जद्दोजहद होती है जगह की. यूं तो ऐसी कई जगहें हैं, जिन्हें हनीमून के लिए बेहतरीन माना जाता है लेकिन जब आप किसी जगह को चुनते हैं तो आपको यह जरूर देखना चाहिए कि वह आपकी पसंद-नापसंद के अनुसार हो. जब आप अपने मिजाज के अनुसार हनीमून डेस्टिनेशन को चुनते हैं तो पार्टनर के साथ घूमने का मजा कई गुना बढ़ जाता है. तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आपने पार्टनर की पसंद के अनुसार हनीमून मनाने कहां जा सकते हैं

रोमांच से भरपूर जोड़े

अगर आपको रोमांचकारी जगहें पसंद हैं तो ऐसे में आप कई बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन को चुन सकते हैं. मसलन, आप लक्षद्वीप (Lakshwadeep Islands) में एक्वा एडवेंचर कर सकते हैं. आप लक्षद्वीप में बांगरम आइलैंड (Bangaram island) जाएं और वहां पर शिपव्रेक स्नॉर्कलिंग, शोर स्नॉर्कलिंग, विंडसॄफग, बनाना बोट राइड, डेटर्टल वॉच और डे लैगून फिशिंग बोट आदि का लुत्फ उठाएं. इसके अलावा, यहां पर स्कूबा डाइविंग करने का भी अपना ही मजा है. इसी तरह, बर्फ से ढके गुलमर्ग (Gulmarg) में अपने पार्टनर के साथ स्कीइंग (skiing) करना भी अच्छा आइडिया है. अगर आप चाहें तो हिमालयन रेंज में हेलिस्कीइंग को भी अनुभव कर सकते हैं. बीच के दीवाने अगर आप बीच के किनारे (Beach Vacation) अपने पार्टनर के हाथ में हाथ डालकर घूमना चाहते हैं या फिर उसके साथ कुछ प्यार भरे पल बिताना चाहते हैं तो ऐसे में अंडमान व निकोबार आइलैंड जाना अच्छा रहेगा. यहां पर कई महंगे रिसॉर्ट भी हैं, जो आपके ठिकाने को और भी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं. अंडमान व निकोबार आइलैंड के अलावा आप गोवा, कोवलम, अलेप्पी, पुदुचेरी, तारकरली व कन्याकुमारी जैसी कुछ जगहों को भी हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं.

ऐतिहासिक जगहों में दिलचस्पी

अगर आपको या आपके साथी को इतिहास में रूचि है और अपने हनीमून पर आप कुछ ऐतिहासिक जगहें (Cultural Experience) घूमना करना चाहते हैं तो आप जैसलमेर (Jaisalmer) जा सकते हैं. एक समय यह राजाओं का निवास स्थान हुआ करता था. यहां पर आप शानदार पटवों की हवेली देख सकते हैं. इसके अलावा, यहां पर रेगिस्तानी सफारी (desert safari) का आनंद उठा सकते हैं या फिर गड़ीसर झील (Gadisar Lake) के किनारे साथी के साथ पिकनिक मना सकते हैं. इसके अलावा आप हम्पी जा सकते हैं. एक समय 14वीं सदी के विजयनगर साम्राज्य का शाही केंद्र रहे इस शहर में कई प्राचीन स्मारक हैं. इतना ही नहीं, आप खजुराहो, महाबलेश्वर या फिर आगरा भी घूमने जा सकते हैं.

महंगे हनीमून की इच्छा रखने वाले यहां जाएं…

अगर आप बजट की चिंता नहीं (Luxury Travel) और केवल इतना चाहते हैं कि आपका हनीमून यादगार बन जाए तो ऐसे में आप श्रीनगर जाने का मन बना सकते हैं. इसे भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यहां पर आप डल झील में बोटहाउस का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा, राजस्थान का उदयपुर शहर भी एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destinations) साबित हो सकता है. आप यहां पर लेक पैलेस में रह सकते हैं और राजसी बाग और फव्वारों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसी तरह आप कर्नाटक के कोडागु, तमिलनाडु में पुदुचेरी, हैवलॉक आइलैंड, अलेप्पी आदि में भी हनीमून की योजना बना सकते हैं.

खाने-पीने के शौकीन…

अगर आपको व आपके पार्टनर को खाने-पीने का बहुत शौक है और आप अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप आगरा को अपना हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते हैं. यहां पर आप भगत हलवाई की दुकान (bhagat halwai agra) पर चाट, पंछी पेठा हाउस में दालमोठ, होटल जय हिंद में मुगलई खाना (Mughlai – The Best Food in Agra) , रामबाबू पराठा भंडार में परांठा और पंछी पेठा हाउस में पेठा आदि टेस्ट कर सकते हैं. अगर आप सी-फूड लवर हैं तो ऐसे में गोवा जाना यकीनन एक अच्छा आइडिया रहेगा. इसके अलावा, हैदराबाद, केरल, जयपुर, अमृतसर और दिल्ली जैसी जगहों पर भी आपको खाने का बेमिसाल स्वाद मिलेगा.

प्रकृति प्रेमी यहां मनाने जाएं हनीमून

अगर आप अपना हनीमून प्रकृति के करीब बिताना चाहते हैं (Nature Lovers) तो ऐसे में आप कई जगह घूम सकते हैं. मसलन, अगर आप एक माउंटेन लवर हैं तो आप हिमाचल प्रदेश जा सकते हैं. वहीं, उत्तराखंड में मसूरी और नैनीताल (Nainital)  जैसे हिल स्टेशन हैं, जो आपको प्रकृति के करीब होने का अहसास करवाते हैं. इसके अलावा, आप सिक्किम में गुरुडोंगमार झील (Gurudongmar Lake), हरे-भरे जंगल और मठ देख सकते हैं. वहीं, अगर आप अपने साथी के साथ एक अलग अनुभव करना चाहते हैं तो मेघालय जाएं. यहां पर गुफाओं, झरनों और हरे-भरे दृश्य आपको काफी अच्छे लगेंगे. अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, काजीरंगा नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आदि भी अच्छा विकल्प है.