हेमंत शर्मा,इंदौर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि आईआरसीटीसी मार्च में 2 तीर्थ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. ये दोनों ट्रेनें पश्चिम रेलवे रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होंगी. एक ट्रेन इंदौर से ओरिजनेट होगी, जबकि दूसरी ट्रेन रीवा से ओरिजनेट होकर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी. ज्योतिर्लिंग के साथ ही तिरुपति सहित अन्य धाम की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए तीर्थ पर्यटन का यह एक बेहतरीन मौका होगा.

आईआरसीटीसी भारत दर्शन और तीर्थ पर्यटन की श्रेणी में मध्यप्रेदश के तीर्थ यात्रियों के लिए मार्च में 2 विशेष पर्यटन ट्रेनों का संचालन करेगा. 25 मार्च को इंदौर से मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, होशंगाबाद इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम एवं बल्लारशाह स्टेशनों से होते हुए जाएगी. इन स्टेशनों से प्रदेश के यात्री बोर्डिंग कर सकेंगे.

BREAKING NEWS: मध्यप्रदेश में 60 दिन बाद हटाया गया नाइट कर्फ्यू, कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम ने लिया बड़ा फैसला

10 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई एवं कन्याकुमारी के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का पैकेज स्लीपर श्रेणी के लिए 9450 रु जबकि थर्ड एसी श्रेणी के लिए 15750 रु प्रति व्यक्ति होगा. इसी तरह प्रदेश के यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन 28. मार्च को रीवा ओरिजिनेट होगी. ये तीर्थ स्पेशल ट्रेन 9 ज्योतिर्लिंग के साथ तिरूपति, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और 2 धाम यात्रा कराएगी.

मातम में बदली खुशियां: शादी समारोह से लौट रहे इस समाज के अध्यक्ष पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 2 जख्मी

यह ट्रेन रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोदरा एवं वडोदरा स्टेशनों से होते हुए जाएगी. 16 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभनी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई, भीमाशंकर के मंदिरों और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को स्लीपर श्रेणी के लिए 15.120 रु और थर्ड एसी के लिए 25,200 रु प्रति व्यक्ति देना होंगे.

दुष्कर्म मामले में पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट: बोले- बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दवाब में OBC पदाधिकारियों पर दर्ज हुई गैंगरेप की FIR, निष्पक्ष जांच की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus