पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। आम के पेड़ों में पान की खेती यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन ऐसा ही कारनामा देवभोग के युवा किसान अवनीश पात्र ने किया है. इस नवाचार के लिए दिल्ली में आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेले में नवोन्मेषी कृषक सम्मान 2025 से सम्मानित अवनीश को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से भरपूर सराहना मिली. यह भी पढ़ें : Love, Sex Aur Dhokha: पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर होटल में मिलने के बहाने महिला स्टेशन मास्टर से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

देवभोग के गहनामुड़ा में स्थिति बंजर भूमि को 9 साल पहले संवार कर सब्जी बाड़ी व आम का बागान बनाने वाला अवनीश पात्र ने नवोन्मेषी कृषक सम्मान के लिए जनवरी माह में कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद के मार्गदर्शन में आवेदन किया था. भौतिक परीक्षण व कई चरणों के सत्यापन रिपोर्ट के बाद अवनीश के कृषि नवाचार का चयन छत्तीसगढ़ से किया गया. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक हिमांशु पाठक समेत संस्था के तमाम बड़े पदाधिकारियों के हाथों यह सम्मान दिया गया.

सालाना कमा रहे 5 से 7 लाख

22 से 24 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवाचार करने वाले सभी किसानों से चर्चा की. अवनीश ने बताया कि 4 एकड़ के आम बगान में वे आम के पेड़ों में पान की खेती, पेड़ के छांव का इस्तेमाल हल्दी व अदरक की खेती कर रहे हैं. इंटर क्रॉप में नवाचार कर वे सालाना 5 से 7 लाख का आय अर्जित कर रहे हैं. अवनीश के इस नवाचार से प्रभावित केंद्रीय मंत्री ने जमकर सराहना करते हुए इस तकनीकी का इस्तेमाल अन्य कृषक भी करें, उसके लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

हर वर्ष होता है आयोजन

इनोवेटिव फार्मर सम्मान कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले कृषकों के सम्मान के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र प्रति वर्ष आयोजित करती है. कृषि कार्य करने वाले 25 से 30 राज्य में से प्रत्येक राज्य से 1 या 2 किसानों का चयन इस सम्मान के लिए किया जाता है.