परवेज आलम/बगहा। बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुआरवा पंचायत वार्ड नंबर-12 में दो नकाबपोश बदमाशों ने सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने पानी मांगने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया और भीतर घुसते ही महिला को पकड़कर बंधक बना लिया। पीड़ित महिला की पहचान अशोक दास की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने तीन साल की बेटी और दो साल के बेटे के साथ घर में अकेली थी जबकि उनके पति और ससुर दिल्ली में मजदूरी करते हैं।
गले पर चाकू रखकर गहने और नकदी लूटी
पीड़िता के अनुसार बदमाशों ने उनका मुंह दबाकर हाथ-पैर बांध दिए और गर्दन पर चाकू टिकाकर कान, नाक और गले के गहने जबरन उतरवा लिए। इसके बाद अलमीरा खोलकर करीब 25 हजार रुपये नकद तथा सोने-चांदी के गहनों समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान लूट लिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी छत के रास्ते पीछे की ओर से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार दो बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई है और सभी पहलुओं पर गहन जांच जारी है। अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


