मुंबई से सटे वसई में लव जिहाद का एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. 15 साल की नाबालिग लड़की ट्यूशन के दौरान जावेद नाम के लड़के से दोस्ती की शिकार हुई. जावेद ने पहले उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाए, फिर MP ले जाकर 6 महीने तक शोषण किया और आखिर में फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी ‘रातों की बोली’ लगाई. आरोपी ने धर्म बदलने और बीफ खिलाने की कोशिश भी की. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है, जिसका फायदा उठाकर जावेद ने लड़की को फंसाया. पुलिस ने POCSO के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली है. यह घटना समाज को झकझोरने वाली है, जहां दोस्ती का भरोसा शोषण में बदल गया.

वसई में रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की का ट्यूशन के दौरान पड़ोस के जावेद खान से संपर्क हुआ. दोस्ती गहरी हुई, जिसका फायदा उठाकर जावेद ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. फिर झांसे में डालकर मध्य प्रदेश ले गया, जहां एक कमरे में बंद करके 6 महीने तक लगातार रेप किया. लड़की के मुताबिक जावेद ने धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया और बीफ खिलाने की कोशिश की.

पिता की मौत के बाद लड़की कमजोर थी, जिसका आरोपी ने फायदा उठाया. पीड़िता की हिम्मत सराहनीय है, जो आगे आई. पीड़िता ने बताया, ‘जावेद मुझे ट्यूशन में मिला, दोस्ती हुई. वो मुझे मध्य प्रदेश ले गया, वहां महीनों साथ रहे. फिर जबरदस्ती शुरू की और वीडियो-फोटो बनाए. इंस्टाग्राम पर गलत चीजें लिखीं. अब मुझे और परिवार को धमकी दे रहा है.’ फेक ID पर रेट कार्ड से लड़की की ‘नीलामी’ जैसी स्थिति बनाई गई. यह मामला लव जिहाद के खतरनाक रूप को उजागर करता है, जहां दोस्ती से शुरू होकर शोषण और ब्लैकमेल तक पहुंच जाता है.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए और रेट लिखे. डीसीपी पूर्णिमा चौगुले के अनुसार, POCSO के तहत केस दर्ज किया है. पीड़िता को MP ले जाकर 6 महीने रखा, शोषण किया. वीडियो-फोटो से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, रेट लिखे. आरोपी की लोकेशन पता कर ली है, जल्द गिरफ्तार करेंगे.’ पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन आरोपी फिलहाल फरार है. लड़की का अपहरण फरवरी में हुआ था. 28 दिसंबर को उसके परिवार ने हमें घटना की जानकारी दी. हमने तुरंत FIR दर्ज कराई. सीबीआई के जरिए हमें लड़की की लोकेशन भी पता चली।