Nagpur Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर के सावनेर इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मालेगांव (Town) की रहने वाली 29 Years की Women Kabaddi player किरण सूरज धाड़े ने मानसिक प्रताड़ना और धोखे से तंग आकर अपनी जान दे दी.किरण की घर की आर्थिक हालत काफी कमजोर थी. स्वप्निल जयदेव लांबघरे नाम के युवक ने उन्हें नौकरी दिलाने का लालच दिया और शादी करने का प्रस्ताव रखा. नौकरी की उम्मीद में किरण ने स्वप्निल से शादी कर ली.शादी के कुछ ही समय बाद किरण को एहसास हुआ कि वे धोखे में फंस गई हैं. स्वप्निल न सिर्फ नौकरी दिलाने से पीछे हट गया, बल्कि उसने किरण को मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया. वह संबंध बनाने का दबाव डालता था, फोन पर गालियां देता था और मना करने पर तलाक देने की धमकी भी देता था. किरण ने प्रताड़ना से तंग आकर पारिवारिक न्यायालय में तलाक का मामला भी दर्ज कराया था.

उन्होंने सावनेर के डॉ. अनुज जैन के डेंटल क्लिनिक में नौकरी भी शुरू कर दी थी, लेकिन स्वप्निल की प्रताड़ना कम होने के बजाय बढ़ती ही गई.किरण ने युवक द्वारा भेजे गए सभी मैसेज अपने मोबाइल में सुरक्षित रखे हुए थे. गुरुवार (4 तारीख) की सुबह करीब 8:30 बजे उन्होंने घर में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर किरण को नागपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई.

किरण के परिवार से दी शिकायत के आधार पर सावनेर पुलिस ने स्वप्निल जयदेव लांबघरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. किरण धाड़े एक प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी थीं. छात्र जीवन में उन्होंने यूनिवर्सिटी, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन आर्थिक हालात, बेरोजगारी और शादी के नाम पर मिले धोखे ने उनकी प्रतिभा और उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m