वीरेंद्र गेहवाई, बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर के एक होटल में पुलिस ने रेड मारकर 11 रसूखदार लोगों को रंगे हाथो जुआ खेलते पकड़ा. होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. जुआरियों के पास से 3.50 लाख रुपए नकद जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन पुलिस को रविवार की रात मुखबीर सूचना मिली कि होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 में रसूखदार लोग 52 परियों पर दांव लगा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने होटल ईस्ट पार्क पहुंची, यहां रोपी प्लास्टिक क्वाईन (टोकन) का उपयोग कर जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने होटल में छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से 3 लाख 50 हजार 300 रूपये, ताश की गड्डी और प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जब्त किया गया. 

गिरफ्तार आरोपी

1. तेजश्वर वर्मा, निवासी अशोक नगर सरकंडा

2. किशोर कुमार, निवासी बोदरी चकरभाठा

3. रमेश अग्रवाल, निवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक

4. सुनील कुमार, चांटीडीह सरकंडा

5. पारूल राय, 27 खोली

6. हरवंश लाल, निवासी दयालबंद

7. शारदा मिश्रा, निवासी मंगला चौक

8. याशीर इकबाल, निवासी परिजात हाईट

9. केशव प्रसाद लहरे, निवासी रामालाइफ सकरी

10. प्रशांत नारंग, निवासी 27 खोली

11. राजेद्र कुमार, निवासी शुभम विहार