रायपुर। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता छगनलाल मुंदडा ने कहा कि केन्द्रीय बजट का कोरोना काल जैसे चुनौतिपूर्ण समय पर पेश ऐतिहासिक पल है. विषम परिस्थियों में पेश किया गया बेहतरीन बजट है. देश के विकास के लिये यह अहम बजट है. उन्होंने कहा कि का औद्योगिक विकास को लेकर यह बजट मील का पत्थर साबित होगा. सूक्ष्म व लघु उद्योग को प्रोत्सहित करने वाला बजट होगा. केन्द्र सरकार ने इस बजट में कोई नया टैक्स नही लगाया. वहीं किसानों की चिंता भी इस बजट में की गई है. किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए 1000 मंडियों के उन्नयन का फैसला भी लिया गया है.

मुंदड़ा ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर जो फैसला लिया गया है. उसके दूरगामी परिणाम भविष्य में आयेगा. यह बजट अंत्योदय के मूल विचार भाव को समर्पित. भाजपा नेता छगन मुंदड़ा ने देश हित में मजबूत बजट पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है.