दिल्ली. बढ़ते उम्र के साथ हर किसी में स्किन और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं. बालों का कमजोर होना, सफेद होना, ड्राइनेस, दोमुहें बाल, बालों का झड़ना आदि तरह की समस्‍याएं सामने आने लगती हैं. आमतौर पर इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं लेकिन इनका फायदा मिलने की बजाय इनका नुकसान ही होता है. ऐसे में अगर आप प्‍याज के छिलके से बने होममेड शैंपू का इस्‍तेमाल करें तो इसका काफी अच्‍छा असर आपके बालों में दिखने को मिलेगा.

प्‍याज के शैंपू में कई ऐसे एन्‍जाइम्‍स होते हैं, जो बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं और नेचुरल तरीके से इनका पोषण करते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं घर पर खाने में इस्‍तेमाल होने वाले प्‍याज के छिलके से आप किस तरह होममेड शैंपू बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – भारत का पहला रेस्टोरेंट : जहां खाना ऑर्डर करते समय शिष्टाचार दिखाने पर मिलता है खास छूट, जानिए कहां है ये … 

छिलके से बनाएं नैचुरल शैम्‍पू

सामग्री

  • प्‍याज के छिलके
  • मेथी दाना
  • एलोवेरा जेल
  • चाय की पत्‍ती
  • विटामिन ई कैप्‍सूल
  • बेबी शैंपू

https://www.youtube.com/watch?v=VwM7T4wW20g

इसे भी पढ़ें – VIDEO : विश्व कप में महिला क्रिकेटरों के बीच दिखी खेलभावना, पाकिस्तानी कप्तान की 6 महीने की बेटी के साथ टीम इंडिया ने की मस्ती … 

शैंपू बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए आप पहले चार से पांच प्‍याज के छिलके लें और एक बर्तन में डालें. बर्तन में प्‍याज के छिलके के साथ मेथी दाने डालें फिर पानी और चाय की पत्‍त‍ी डालकर उसे उबल जाने दें. जब पानी अच्‍छी तरह से उबल जाएगा तो उसका रंग बदलने लगेगा और प्‍याज के छिलके का अर्क निकल जाएगा. इसके बाद गैस को बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें.

https://www.youtube.com/watch?v=QwBPaSqdMqw

जब पानी ठंडा हो जाए तो आप उसे छानकर एक शीशी में भर लें. अब उसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई की कैप्‍सूल का ऑयल और माइल्‍ड बेबी शैम्‍पू मिलाएं. 8 से 10 घंटे बाद इसका इस्‍तेमाल कर सकते है. साफ कंटेनर लें और उसमें शैम्‍पू को 5 से 6 दिन के लिए स्‍टोर करें.