रायपुर। राजधानी के श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और मैटरनिटी एंड ट्रॉमा सेंटर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहा है. श्री दानी केयर अस्पताल में एक ही छत के नीचे परामर्श एवं उपचार, जनरल मेडिसिन, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, मूत्र एवं पथरी, हड्डी एवं जोड़ रोग, दांत एवं मुख रोग, सोनोग्राफी एवं ईसीजी और स्पायरोमेट्री जैसे तमाम उपचार कम दर पर बेहतर तरीके से किये जाते है. साथ ही अस्पताल में आपात स्थिति में 24 घँटे सेवा भी उपलब्ध है.

श्री दानी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राज मनहरे ने बताया की पिछले 2 सालों से हॉस्पिटल को संचालित किया जा रहा है. जहां मरीजों को एक स्वच्छ वातारण में बेहतर सुविधा दी जाती है. हमारा यही उद्देश्य है की यहां आये हर एक मरीज को घर जैसे माहौल में रखकर बेहतर उपचार किया जाए. अस्पताल में स्मार्ट कार्ड-आयुष्मान कार्ड से सभी प्रकार के निशुल्क इलाज किया जाता है. अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, स्पाइन सर्जरी काफी कम दर पर की जा रही है. हम आने वाले समय में जल्द अपने मरीजों की सुविधाओं के लिए श्री दानी केयर हॉस्पिटल की दूसरी यूनिट तैयार करने वाले है.

कोरोना काल में किया बाहतर कार्य

कोरोना काल में श्री दानी केयर अस्पताल में कोविड-19 की अलग यूनिट तैयार की गई थी. जहां काफी कम दर पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जाता था. स्वास्थ विभाग की तमाम गाइडलाइन का पालन भी कराया जाता था. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसलिए हॉस्पिटल में आने वाले हर एक मरीज का नियमित कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.