बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक साल के मासूम बच्चे ने खेलते-खेलते एक जहरीले कोबरा सांप को पकड़कर उसे ही अपने दांतों से काट लिया जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जिले के एक गांव की है और अब यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पकड़कर खेलने लगा

घटना के दौरान बच्चा अपने आंगन में खेल रहा था, तभी झाड़ियों से एक कोबरा सांप आ गया। बच्चा सांप को खिलौना समझ बैठा और उसे पकड़कर खेलने लगा। खेलते-खेलते उसने सांप को इतनी जोर से काटा कि सांप तड़पते हुए वहीं मर गया। कुछ ही देर बाद जब परिजनों की नजर पड़ी तो वे हैरान रह गए। पहले तो उन्हें लगा कि यह कोई साधारण रस्सी या छिपकली है, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह विषैला कोबरा सांप था।.

सांप की जान चली गई

बच्चे के मुंह में खून लगा देख घरवालों को डर लगा कि कहीं सांप ने बच्चे को काट न लिया हो। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका तुरंत इलाज शुरू किया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को सांप ने नहीं काटा, बल्कि बच्चे ने ही सांप को काटा था, जिससे सांप की जान चली गई। डॉक्टरों ने बच्चे को निगरानी में रखा और ऐहतियातन ज़हर का असर देखने के लिए कई टेस्ट किए। राहत की बात यह रही कि बच्चे की हालत सामान्य रही और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। उसे कुछ घंटे बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।