बेतिया। शहर में एक ही रात दो अलग-अलग स्थानों पर एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर लगभग 25.26 लाख रुपये की चोरी की घटना ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वारदात नौतन थाना और नगर थाना क्षेत्र के एटीएम में अंजाम दी गई जबकि उसी दौरान क्षेत्र में पुलिस गश्ती निर्धारित थी।
जांच में सामने आई गश्ती में शिथिलता
आंतरिक जांच में पता चला कि तय समय पर पुलिस वाहन संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त नहीं कर रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का सही निर्वहन नहीं किया गया जिसका फायदा उठाकर चोरों ने दोनों एटीएम को निशाना बनाया।
दो दारोगा निलंबित, आठ का वेतन रोका
लापरवाही साबित होने पर एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने दरोगा अजय कुमार और सुदामा प्रसाद को निलंबित कर दिया। वहीं चंपारण रेंज डीआईजी हरी किशोर राय ने पेट्रोलिंग टीम के आठ पुलिसकर्मियों का वेतन रोकते हुए जवाब-तलब किया है।
डीआईजी ने तलब की विस्तृत रिपोर्ट
डीआईजी ने पूछा है कि गश्त के दौरान कौन-कौन अधिकारी तैनात थे और किन परिस्थितियों में चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। साथ ही संभावित मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश
घटना के बाद पुलिस विभाग ने साफ संदेश दिया है कि एटीएम, बैंक और अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रात्रि गश्त की सख्त मॉनिटरिंग और जवाबदेही बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


