Bettiah DEO Suspended: बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. विभाग ने रजनीकांत प्रवीण को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज गुरवार (23 जनवरी) को विजिलेंस की टीम ने डीईओ के बेतिया स्थित आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने यह एक्शन लिया है.
3 करोड़ से ज्यादा कैश मिला
इस छापेमारी डीईओ के आवास से टीम को 3 करोड़ रुपये मिले हैं. हालांकि सटीक आंकड़ा अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है. जैसे ही उनके यहां से इतने रुपये मिले तो विभाग के पास जानकारी पहुंची. इसके बाद आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार के आरोपी रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2) और 12 तथा बीएनएस 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
समस्तीपुर और दरभंगा में भी छापेमारी
बता दें कि बेतिया के अलावा समस्तीपुर और दरभंगा भी छापेमारी हुई है. बेतिया में डीईओ से पहले 2015 से 17 तक रजनीकांत प्रवीण दरभंगा में डीपीओ स्थापना व समग्र शिक्षा अभियान रहे थे. उनकी पत्नी सुषमा कुमारी तिरहुत एकेडमी में शिक्षिका हैं. इसके बावजूद दरभंगा में एक प्राइवेट स्कूल चलाती हैं. यहां भी विजिलेंस ने छापा मारा है. टीम को नकद के साथ दस्तावेज आदि भी मिले हैं. सबकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में पागल सनकी शिक्षक ने 3 छात्राओं पर किया जानलेवा हमला, शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

