Bettiah Double Murder: बेतिया में आज बुधवार 11 दिसंबर की शाम एक युवक ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति चौक के पास की है.

घटना की वजह का खुलासा नहीं

मृतक युवकों की पहचान पूर्वी करगहिया वार्ड नंबर-13 के मुन्ना कुमार और इसी गांव के रहने वाले जयप्रकाश साह उर्फ भकोल राम के रूप में की गई है. दोनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. चाकू गोदने वाले युवक का नाम मुन्ना खां है.

हमले के बाद मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि हमलावर मुन्ना खां को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई और अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि युवक मुन्ना मछली बेचता था, जबकि जयप्रकाश साह मछली काटने का काम करता था. अभी घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि चेकपोस्ट के पास एक मुन्ना खां ने दो लोगों को चाकू मार कर हत्या कर दी है. आरोपी को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. हत्या का क्या कारण है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- बोधगया मंदिर को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी के घर पहुंची पुलिस की टीम