परवेज आलम, बेतिया. Bettiah News: हथियार के बल पर जमीन लिखवाने के मामले में फरार चल रहे पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल बेतिया पुलिस ने रवि कुमार उर्फ पीनू के खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया है. कल शनिवार को पुलिस उसके घर इश्तहार चिपगाएगी.

बता दें कि मंत्री रेणु देवी के भाई ने हथियार के बल पर शिवपूजन महतो नाम के व्यक्ति का अपहरण किया था. अपहरण के बाद उसने शख्स को अपने होटल में ले जाकर सादे स्टांप पेपर का जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद छोड़ा था.

पति-पत्नी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद और पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपी रवि कुमार और उसकी पत्नी का प्राथमिकी दर्ज किया था, जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था वो पिस्टल उसकी पत्नी श्रद्धा के नाम पर था. इसलिए पुलिस ने पति-पत्नी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पिछले 3 दिन से रवि के सरेंडर की संभावना जताई जा रही थी.

बता दें कि आरोपी रवि कुमार कल गुरुवार को कोर्ट मे सरेंडर के लिए आया था. लेकिन कोर्ट का समय खत्म होने की वजह से सरेंडर नहीं कर सका था. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट के बाहर पुलिस उसका इंतजार कर रही थी. लेकिन वह कोर्ट परिसर से गायब हो गया. आज पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट ले लिया है. कल पुलिस उसके घर पर इश्तहार चिपकाएगी.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश को लगा नए साल का पहला झटका, RJD में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता