आकाश श्रीवास्तव,नीमच। आईपीएल क्रिकेट का 15वां सीजन जारी है. अब हाईटेक जमाने के साथ सटोरिए भी हाईटेक हो गए हैं. नीमच पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा संचालन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से किसी मकान या दुकान में नहीं, बल्कि अपनी काले कांच की लग्जरी कार में ही सट्टे का संचालन कर रहा था. लाखों सट्टा पट्टी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये कैसी मुलाकात ? दिग्विजय सिंह ने जेल में बंद NSUI नेता से अधीक्षक के चेंबर में की VIP मुलाकात, बीजेपी ने VIDEO शेयर कर उठाए सवाल

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महावीर नगर रोड पर उक्त गाड़ी को पकड़ा और तलाशी ली, तो लाखों रुपए के क्रिकेट सट्टे का हिसाब और सट्टा लगाना पाया गया. क्रिकेट मैच में छक्के औऱ चौकों पर पैसा लगा रहा था. जिस पर पुलिस ने i10 कार को जब्त कर लिया है.

बेटी देखती रही और मां का कत्ल हो गया: पति ने मासूम की आंखों के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, यह थी हत्या की वजह

आरोपी के कब्जे से मोबाइल और 4200 नगद भी पुलिस ने बरामद किया हैं. नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि हाईटेक जमाने के साथ अब सटोरिए भी हाईटेक हो गए हैं. एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से यह कार्य संचालित करते हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

क्या MP में पत्रकार सुरक्षित नहीं ? सीधी के बाद इस जिले में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, शराब माफिया ने जर्नलिस्ट को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर थाने के सामने छोड़ गए, कैमरे में सब कुछ कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus