दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लागू लाकडाउन में सारे कामकाज लगभग ठप हैं। इस बीच सट्टेबाजी भी बंद है। अब सट्टेबाजों ने कोरोना और इसके आंकड़ों पर करोड़ों का सट्टा लगाना शुरू किया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट, फुटबॉल समेत सभी तरह के खेलों पर रोक लगाई जा चुकी है। आईपीएल जैसे कई बड़े टूर्नामेंट या तो रद्द हो चुके हैं या फिर उनकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सट्टेबाजों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। अब सट्टेबाजों ने कोरोना पर सट्टा लगाना शुरु किया है। सट्टेबाज अब कोरोना के जुड़े आंकड़े, इससे जुड़ी राजनीति और मरीजों की संख्या पर दांव लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस अब सट्टेबाजों का नया फेवरेट बन गया है। लगभग आधे सट्टेबाज सिर्फ कोरोना पर सट्टा लगा रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना पर कौन नेता क्या बयान देगा। इसपर भी सट्टेबाज जमकर सट्टा लगा रहे हैं। ज्यादातर खेल प्रतियोगिता बंद होने की वजह से सट्टेबाज अब छोटे खेलों पर दांव लगा रहे हैं। सट्टेबाज अब विदेशी लीग और ताजा राजनीतिक हालात पर सट्टा लगा रहे हैं। अब ये नए ट्रेंड सट्टेबाजी में चल रहे हैं।