लखनऊ। सट्टेबाज तो किसी बॉल में कितने रन क्रिकेट में, चुनाव में सट्टा लगाते तो सुना था लेकिन अब उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पुलिस ने JEE और NEET परीक्षा होगी की नहीं इस पर सट्टा लगाने वालों पकड़ा है. पुलिस ने सट्टेबाजों से 38 लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद की है.

आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE main परीक्षा एक सितंबर से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगी, वहीं NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. लेकिन सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट चली गई है. कांग्रेस का मानना है परीक्षा आयोजित किए जाने से कोरोना संक्रमण बढ़ेगा. परीक्षा को लेकर इसी ऊहापोह को सट्टेबाज भुनाने में लगे हैं.

कानपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सात सट्टेबाजों में से 38.2 लाख नगद रकम के साथ 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. कानपुर साउथ के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सट्टेबाज NEET और JEE main की परीक्षा होगी की नहीं इस पर सट्टा लगवा रहे थे.