रामकुमार यादव, सरगुजा. आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोड़ों का दाव लगवाने वाले 05 आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है. विशेष पुलिस टीम ने अवैध ऑनलाइन सट्टा के 3 अलग-अलग मामले थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर में दर्ज किए हैं. आरोपियों से करोड़ों की सट्टा पट्टी, 6 नग मोबाइल एवं कुल जुमला रकम एक लाख से अधिक नगदी जब्त किया गया है. अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिली कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाईन सटटा खेलाया जा रहा है. एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है.
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड अम्बिकापुर एवं चोपरापारा चौपाटी के पास संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बीडी अग्रवाल पता अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्व. रामलखन मिश्रा पता देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल पता नवापारा अम्बिकापुर होना बताया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने मोबाइल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर सट्टा खेला रहे थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक