अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ के खुरसुला जंगल में चल रहे फड़ में जुआरियों के दांव आजमाने की खबर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने दबिश दी. मौके से 19 जुआरियों को पकड़ दो लाख पैंतीस हजार नगद रकम के साथ 19 मोटर साइकिल व मोबाइल जब्त किया गया. सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट व धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बिलाईगढ़ क्षेत्र में लम्बे समय से जुआ फड़ चलने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल के साथ एक विशेष टीम बनाई थी. मुखबिर से मिली सूचना पर विशेष टीम ने खुरसुला जंगल में चल रहे जुआ फड़ में दबिश देकर जुआ खेलते 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल ने बताया कि काफी दिनों जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दबिश देकर खुरसुला जंगल से 19 लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से दो लाख पैंतीस हजार रुपए नगद, 19 मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त की गई है.
इसे भी पढ़ें : शराब दुकान से तिजौरी लेकर भागे डकैत, डॉग स्क्वाड के साथ तलाश में जुटी पुलिस…
सूत्र बताते हैं कि कार्रवाई की भनक लगते ही एक राजनीतिक दल के नेता का मामले को रफा-दफा करने दबाव भी आया, लेकिन पुलिस ने ऊपर का आदेश है कहकर कार्रवाई की. सवाल यह उठ रहा है कि बिलाईगढ थानाक्षेत्र मे जुआ फड़ चल रहा है, और वहां की पुलिस के बजाए पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम को दबिश देने पड़ी. इसी तरह पिछले दिनों विशेष टीम ने नकली शराब बनाने का सामान भी पकड़ा था, जो कही न कही थाना प्रभारियो की कार्यप्रणाली और कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह उठा रहा है.
Read more : Court Remands Suspended IPS Officer in 3-day Police Custody
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक