शंकर राय, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए ठगने वाले गैंग के दो आरोपियों को आठनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है। पकड़े गए आरोपियों में से एक एएसआई भी शामिल है।
दरअसल, 2 सितम्बर को फरियादी पंकज पिता परसराम राठौर (25) निवासी सातनेर ने अपने साथी सोहनलाल राठौर, कुलदीप राठौर, महेन्द्र धाकड़ के साथ आठनेर थाने आकर एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर व उसके साथी ने आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 32 लाख रुपए लिए और नौकरी नहीं लगवा रहे हैं। पैसे वापस मांगने पर आनाकानी कर रहे हैं।
पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश राठौर और अन्य के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत केस दर्जकर मामले को विवेचना में लिया। वहीं जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर को झाड़ला राजगढ़ से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके बताए अनुसार दूसरे आरोपी मुकेश कुमार निवासी तिगिपुर पोस्ट बख्तावरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली को जीसी ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ कैंप छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी रोहित और कुलदीप की तलाश कर रही है।
15 लाख के गुटखा की चोरी: पुलिस ने महाराष्ट्र के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक