अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में धार्मिक आयोजन में घोड़ाडोंगरी की बीजेपी विधायक गंगा उइके का अलग अंदाज देखने को मिला। संत श्री सिंगाजी महाराज के निशान कार्यक्रम में पहुंची गंगा उइके ने आधे घंटे तक भजनों की प्रस्तुति दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘बिना दूल्हे की बारात’ लेकर घूम रही कांग्रेस! विजयपुर उपचुनाव को लेकर BJP का तंज, कांग्रेस ने कही यह बात

राजनीति में सक्रिय ऐसे कई नेता हैं जिसमें छिपी कई प्रतिभाएं हैं। जैसे भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय कई बार भजन गाते हुए देखे गए हैं। ऐसी ही एक विधायक बैतूल में भी हैं। यहां घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक गंगा सज्जनसिंह उइके एक बेहतरीन लोकगीत गायिका हैं। जो कई मौकों पर लोक गीत गाते दिख जाती हैं।

तय हुई शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी की तारीख, PM मोदी को न्योता देने परिवार के साथ पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, देखें तस्वीर

शरद पूर्णिमा के दिन भी गंगा उइके का यही अंदाज देखने मिला। जब उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारगांव में संत श्री सिंगाजी महाराज का निशान उत्सव मनाया जा रहा था। इस गांव मे यादव और आदिवासी समुदाय बहुतायत में है। निशान समारोह में लोगों ने विधायक गंगा उइके से भजन गाने का निवेदन किया। फिर क्या था गंगा उइके ने माइक थामा और गोंडी भाषा में संत सिंगाजी महाराज द्वारा रचित भजन गाने शुरू किए।

बीजेपी मेंबरशिप बढ़ाने पैसों की डिमांड का मामला: विधायक अजय विश्नोई ने दर्ज कारवाई एफआईआर

विधायक की गायकी पर स्थानीय ग्रामीण झूमते नाचते दिखाई दिए। लगभग आधे घंटे तक विधायक गंगा उइके ने भजन गाए। उनकी इस प्रस्तुति को देखकर लोगों को बड़ा मजा आया और उनकी इस प्रतिभा की जमकर तारीफ भी हुई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m