अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवंश ले जा रही एक कार को रोका और उसमें जमकर तोड़फोड़ कर दी। वहीं गाड़ी से चार गोवंश को बरामद कर उन्हें गौशाला भेजा गया। यह पूरा मामला आमला थाना क्षेत्र का है।

गौरक्षकों का आरोप है कि रवि यादव नाम का कुख्यात गौ तस्कर स्विफ्ट कार में चार गौवंश कत्लखाने ले जा रहा था। पीछा करने पर रतेड़ा गांव के पास रवि यादव ने कथित तौर पर हवाई फायर किए और फिर कार छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद गौरक्षकों ने जमकर हंगामा मचाया। कार में तोड़फोड़ कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘गौमाता की स्थिति कुत्तों से बदतर हो गई’, सड़क पर उतरे कंप्यूटर बाबा, कहा- डॉग सड़क से उठकर बिस्तर तक पहुंच गए

आमला थाना पुलिस ने रवि यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की गई है। वहीं कार में की गई तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने पर भी बहस छिड़ गई है क्योंकि ये भी कानून हाथ में लेने जैसा ही अपराध है। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस कहीं भी दिखाई नहीं दी, जिससे मामला और विवादित हो गया है।

ये भी पढ़ें: Umaria News: मछली मारने गए शख्स की मिली नदी में तैरती लाश, जांच में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H