अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ढाबे पर एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई। खाना खाने के दौरान दोस्त ने अपने ही दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दो लोग घायल हुए। एक के पेट में और दूसरे की तीन उंगलियां कट गई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात बडोरा स्थित एक ढाबे पर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ आपसी विवाद देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। खाने के दौरान हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी अर्जुन पांसे ने अचानक चाकू निकालकर अपने ही दोस्तों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में परमिंदर और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से परमिंदर की हालत नाजुक देखते हुए उसे भोपाल रेफर करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: MP में पहली बार 10 नक्सली करेंगे सरेंडर! केबी डिवीजन के लीडर ‘कबीर’ अपने साथियों संग डालेंगे हथियार, MMC जोन में 77 लाख का है इनाम
बताया जा रहा है कि सभी दोस्त ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। तभी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला अचानक हिंसक हो गया। आरोपी अर्जुन ने परमिंदर के पेट में ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। वहीं बचाव करने गए दोस्त पर भी चाकू से हमला किया, जिससे उसकी तीन उंगलियां कट गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, मामले की तफ्तीश जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


