अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सरकारी दफ्तरों में कसावट के लिए अफसरों को समय पर दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद ही आज बैतूल कलेक्टर एक्शन मोड में नजर आए और आधा दर्जन सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे यह देखकर हैरान रह गए कि जिला पंचायत भवन समेत अन्य दफ्तर से करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी नदारद रहे। 

अचानक थाने पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर: पुलिस कर्मियों में हड़कंप, TI ने अधिकारी के सामने पेश किए काजू, बादाम और कोल्ड कॉफी, वर्दी और डायरी की हुई जांच 

बैतूल कलेक्टर ने निरिक्षण के दौरान देखा कि जिला पंचायत भवन और कलेक्ट्रेट में सबसे ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित थे। जिसके बाद उन्होंने कुल 104 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। 

पहली ही बारिश में तालाब बना सरकारी स्कूल: व्यवस्था की खुली पोल, परिसर में कीचड़ से सब परेशान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को समय की पाबंदी के आदेश दिये हैं। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी कर्मचारियों का अपने दफ्तर में रहना अनिवार्य है। इसी आदेश के परिपालन में कलेक्टर ने आज औचक निरीक्षण किया है। जिस तरह से मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कलेक्टर औचक निरिक्षण पर निकल चुके हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की और कार्रवाई की जा सकती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m