शंकर राय,भैंसदेही (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. महिला के घर से जब एक के बाद एक लगातार जब मुर्गा-मुर्गी चोरी होने लगे, तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. अब महिला का आरोप है कि कांग्रेस विधायक धरमू सिंह सिरसाम मुर्गा चोरों का साथ देकर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.
दरअसल ग्राम सालईढाना की महिला अरुणा मसराम के घर से 5 मुर्गा-मुर्गी चोरी कर लिए गए थे. महिला के परिजनों ने चोरों की पहचान भी कर ली और कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत भी पुलिस से कर दी. लेकिन क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक धरमू सिंह सिरसाम अब महिला के परिजनों को फोन कर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.
महिला अरुणा मसराम का कहना है कि हमने पुलिस में नामजद शिकायत की है, लेकिन विधायक आरोपियों का साथ देते हुए समझौते का दबाव बना रहे हैं, जो गलत है. पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए. एसडीओपी शिवचरण बोहित का कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, उस आधा पर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही मुर्गा चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक