अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों का बखान किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ विकास कार्यों की आड़ में अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर मिलकर सरकार के खजाने में कैसे सेंध लगा रहे हैं, इसकी बानगी बैतूल जिले से सामने आई है। जहां ऐसी सड़कें बनाई जा रही है जिसकी परत को मलाई की तरह हाथ से उखाड़ा जा सकता है। लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क बनाने से अच्छा है बिना सड़क ही काम चल जाएगा और सरकार का पैसा भी बच जाएगा।

दावे बड़े लेकिन हकीकत कुछ और…

हम आपको करप्शन की पराकाष्ठा बताएं, इससे पहले बैतूल के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान बताते है। वे कहते हैं कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है…अब जरा हकीकत देखिए… जहां सड़क से लेकर पुल और नाली निर्माण तक में करप्शन चरम पर है। मिसाल के तौर पर बैतूल जिले की नगर परिषद आठनेर के एक वार्ड से वायरल हुआ ये वीडियो देखिए, जिसमें एक आक्रोशित युवक सड़क निर्माण में हुए करप्शन की पोल खोल रहा है। युवक ने एक दिन पहले ही बनी सड़क की ऊपरी परत को किसी केक की तरह तोड़कर निकाल लिया, जो ये साबित करने के लिए काफी है कि सड़क की गुणवत्ता क्या होगी। स्थानीय लोग इस करप्शन से तंग आ चुके हैं।

कॉन्ट्रैक्टर पर मेहरबान

आठनेर नगर परिषद क्षेत्र में इस 3 किलोमीटर सड़क की लागत 37 लाख बताई जा रही है, लेकिन निर्माण देखकर ऐसा लगता नहीं कि सड़क 37 घंटे भी टिक पाएगी। कुछ जागरूक लोगों ने कॉन्ट्रैक्टर की शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन नगर परिषद से लेकर जिला प्रशासन तक भ्रष्ट कॉन्ट्रैक्टर पर मेहरबान दिखाई देते है।

शिकायतकर्ता डॉ माथनकर ने बताया कि 37 लाख की लागत से सड़क बन गई है। इसका टेंडर प्रशांत तिवारी को दिया गया था। जिसका पिछला काम भी 20 मिनट की बारिश में बह गई थी। इसकी शिकायत नगर परिषद में की थी। इसके पहले तहसील रोड पर कायाकल्प के द्वारा रोड बनाई थी। इसमें भी आपत्ति दर्ज कराई थी, रोका भी लेकिन उसकी जांच क्या है ? उन्हीं की लैब आती है और टेस्टेड कर के वो अपना काम पूरा कर लेते है।

काफी गहरी हैं करप्शन की जड़े!

करप्शन का सबूत सामने है। करप्शन करने वाले भी सामने हैं और जांच करने वालों के पास भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक्शन लेने का सही मौका भी है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि करप्शन की जड़ें काफी गहरे तक समाई हैं, जिन्हें उखाड़ पाना काफी मुश्किल दिखाई देता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H