अमित कोड़ले, बैतूल। स्वीप प्लान (SVEEP) के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में अनोखा तरीखा देखने को मिला। जहां दुल्हन की तरह सजी बैलगाड़ी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
बैतूल के ग्राम पंचायत सिमोरी में स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता का अनोखा तरीका निकाला है। बैलगाड़ी से रैली निकाली गई। रैली में दुल्हन की तरह सजी बैलगाड़ी को देखकर लोग आनंदित हुए। ग्रामीण ने प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया। घर घर पहुंचकर लोगों से मतदान की अपील की।
इस अवसर पर स्थानीय भाषा में भी सबसे वोटिंग करने की अपील की। ‘सारो काम छोड़े किम सबसे पहले वोट सिम’ नारे से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामवासियों को Voting करने का संकल्प दिलाया गया। सभी से अपील की गई कि मतदान दिवस तक अन्य ग्राम गए हुए पुरुष महिला अवश्य ग्राम में पहुंचकर मतदान करें।
इस दौरान स्कूली बच्चों को भी अपने माता पिता, वयस्क भाई बहनों को मतदान के लिये प्रेरित करने ‘बालहठ मतदान की जिद’ पत्र लिखने की समझाइश दी गई। विद्यार्थियों ने कहा कि हम अपने परिवार में शत प्रतिशत मतदान कराने बालहठ मतदान की जिद पत्र अवश्य लिखेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक