अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने बीजेपी विधायक को मक्कार बता दिया। पीसीसी चीफ ने कहा कि ये मक्कार विधायक तो काम ही नहीं कर रहा है। जो है वो हम बोलेंगे। अब विपक्ष अपना दायित्व ताकत से निभाएगा।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी राजधानी भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ देर के लिए बैतूल के मुलताई में रुके थे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान जीतू पटवारी मुलताई से बीजेपी विधायक चंद्रशेखर देशमुख को मक्कार बताया।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक को जिलाध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस में दो फाड़: जीतू पटवारी के सामने दिखी गुटबाजी, दो खेमों ने की जमकर नारेबाजी
पीसीसी चीफ ने कहा कि मुलताई की जनता ने वोट देकर विधायक चुना और सरकार बनाई। हमारी भी त्रुटि है कि विधायक और सरकार की रिस्पेक्ट करें। वहीं उन्होंने कहा कि दो साल में उनको रोड के गड्ढों को भरना था, लेकिन ऐसी सड़क है कि मुझे मुलताई आने में आधा घंटे लगे। इसका तो सवाल बनता है ना, जनता ने वोट दिया तो थोड़े दिन देखना चाहिए। अब चुनकर आए नहीं और हम बुराई करने लग जाए।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास वोटर आईडी कार्ड मिलने का मामला: सांसद प्रतिनिधि ने बताया साजिश, कहा- पड़ोस में रहने वाले सरकारी कर्मचारी ने फेंका, सबूत के तौर पर CCTV भी दिए
कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि अब दो साल होने आ रहे है, पौने दो साल हो गए है, अब विपक्ष अपना दायित्व ताकत से निभाएगा। ये जो विधायक है, जनता को कुछ दे नहीं पा रहा है। मक्कार है, काम नहीं कर पा रहा है, जो बात है वो सही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें