अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक की हत्या के मामले में लोगों में काफी आक्रोश है। रविवार को आदिवासियों ने मुलताई में रैली निकाली। जयस ने विरोध में मुलताई बंद करवाया। वहीं हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई।

दरअसल, 28 अक्टूबर को बैतूल के मुलताई में सनसनीखेज वारदात हुई। आदिवासी युवक आदित्य टेकाम पर पांच-छह युवकों ने घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के दो घंटे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक एक बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: MP में रफ्तार का कहर: ट्रक ने दो दर्जन भेड़ों को कुचलकर मार डाला, कई घायल, नागपुर से राजस्थान जा रहा था Truck

इस वारदात को लेकर आदिवासियों में आक्रोश है। उन्होंने रविवार को मुलताई में रैली निकाली और जयस ने बाजार बंद कराया। आदिवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। उन्होंने आरोपियों के फांसी की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में दर्दनाक हादसा: नर्मदा परिक्रमावासी की सड़क दुर्घटना में मौत, दो युवक घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H