अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बैतूल में नेशनल हाइले पर एक ट्रक भेड़ों के लिए काल बनकर आया। अनियंत्रित ट्रक ने दो दर्जन भेड़ों को कुचल दिया, जिससे उनकी जान चली गई। जबकि कई घायल हो गए। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।
यह पूरी घटना चिचोली थाने के कुरसना गांव की है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 47 पर भेड़ मालिक अपने जानवरों को पानी पिलाने के लिए रोका था। इसी दौरान एक ट्रक आया और भेड़ों को कुचल दिया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
ये भी पढ़ें: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत, एसीपी और एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा हंसी-ठिठोली में मशगूल, देखें Video
बताया जा रहा है कि ट्रक नागपुर से राजस्थान की ओर जा रहा था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 112 के सिपाही मुकेश ब्यासे और पायलट ने ट्रक चालक का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक को थाने लेकर पहुंची है, आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

