अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए मोहन सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सीएम ने कल अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे जिससे माना जा रहा है कि माफियाओं में खौफ पैदा हो गया है। आदेश मिलते ही बैतूल कलेक्टर ने एक बार फिर देर रात रेत माफिया के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है।
कलेक्टर,एसपी और माइनिंग की संयुक्त टीम ने रात लगभग 2 बजे यह कार्रवाई की है। प्रशासन के दबिश की भनक लगते ही अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रक, डंपर अंधेरे में जगह-जगह रेत फेंक कर फरार हो गए। इसके बावजूद टीम ने रेत के अवैध परिवहन में ग्यारह डंपर और एक जेसीबी मशीन और दो स्थानों पर 3 हजार घन मीटर रेत के अवैध भंडारण को पकड़ा है। प्रशासन ने यह कार्यवाही चोपना थाना क्षेत्र के शिवसागर,बांसपुर और शाहपुर टोल नाके के पास की है।
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस कार्रवाई पर कहा कि टीम ने रेत का अवैध भंडारण हिरनघाटी में जब्त करते हुए उसमें संलिप्त एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। कलेक्टर की माने तो सीएम मोहन यादव के निर्देश पर रेत माफ़िया के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अवैध रेत में संलिप्त तीन रेत माफिया के खिलाफ नामज़द एफआईआर दर्ज कर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि बैतूल कलेक्टर ने बीते दिनों रेत माफ़िया के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए 32 डम्फर और 9 पोकलैंड मशीनों के साथ ही एक लाख चालीस हजार घन मीटर अवैध रेत जप्त की थी। कलेक्टर की लगातार कार्यवाही से बैतूल जिले में रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक