अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली में सहकारी समिति चुनाव में हंगामा होने के बाद इलेक्शन स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, बैलेट पेपर पर प्रत्याशी का नाम ही बदल दिया गया। पीठासीन अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। वहीं हंगामे के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर 11 साल बाद चिचोली ब्लॉक की बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति में आठ संचालकों के पद पर चुनाव कराए जा रहे थे। चुनावी प्रक्रिया शनिवार सुबह से जारी थी इस दौरान लगातार किसानों का हंगामा जारी था। चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए किसानों ने बताया कि एक अभ्यर्थी जिनका नाम आकाश है, मत पत्र में उनका नाम प्रकाश लिखा हुआ था। जिसमें किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका के बाद किसान हंगामा करने लगे।
किसानों के हंगामा को देखकर आखिरकार पूरी चुनावी प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। किसानों का आरोप है कि इसके पीछे रसूखदार लोगों का षड्यंत्र है, जो उम्मीदवार का नाम बदलकर चुनाव करवा रहे थे। इसमें चुनाव अधिकारी भी उनकी मदद कर रहे थे। फिलहाल किसानों की शिकायत और हंगामें के बीच चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। वहीं इस मामले में अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक