अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित एयरफोर्स स्टेशन आमला में एक जवान ने खुदकुशी कर ली। ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल से ठोड़ी के नीचे गोली चलाई। जिससे गोली खोपड़ी के आरपार निकल गई और मौके पर ही मौत हो गई। जवान ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया ? फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बुधवार देर रात की है। एयरफोर्स के सुरक्षा कारणों से खबर देरी से सामने आई है। मृतक की पहचान सरोज कुमार दास के रूप में हुई है। वह रैंक लांस नायक और यूनिट 976 डीएससी प्लाटून 28 एड एयरफोर्स आमला में तैनात था। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय जवान की पत्नी बाहर थी। जिससे गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व विधायक रामबाई पर FIR दर्ज करने की मांग, ये है पूरा मामला

जवान की पत्नी के आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया। शव को आमला सिविल अस्पताल भेजा गया। फिलहाल इस मामले में एयरफोर्स प्रबंधन और मृतक के परिजनों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बैतूल एसपी ने बताया कि यह मामला संवेदनशील है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर शिकंजा: उड़ीसा से लाकर मध्यप्रदेश में करते थे सप्लाई, छत्तीसगढ़ के 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 61 KG गांजा जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H