अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जयवंती हक्सर महाविद्यालय के प्रोफेसर से मारपीट हुई है। अज्ञात बदमाशों ने कॉलेज के अंदर घुसकर पहले उनकी आंखों में मिर्च झोंका और फिर हॉकी से उन्हें बेरहमी से पीटा। इस वारदात के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जयवंती हक्सर महाविद्यालय के प्रोफेसर नीरज धाकड़ संस्कृत के प्राध्यापक हैं। वे हर दिन की तरह कॉलेज में क्लास के बाद अपने कैबिन में बैठे थे। तभी चार से पांच बदमाश डंडों और हॉकी से लैस होकर यूनिवर्सिटी पहुंचे और उन्हें बेरहमी से पीट दिया। बदमाशों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि वहां पर खून ही खून फ़ैल गया। प्रोफेसर की चीख सुनकर कॉलेज का प्रबंधन मौके पर पहुंचा और उन्हें लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पूरा पुलिस बल सीएम ड्यूटी पर थे जिस वजह से वे मौके पर पहुंच नहीं सके। वहीं मारपीट करने वाले युवक भी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वारदात में मुख्य रूप से अनिकेत ठाकुर नाम के युवक का नाम सामने आया है। अनिकेत का प्रोफेसर नीरज धाकड़ से पुराना विवाद होना बताया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक